लापता लोगों व गाड़ी की खोज के लिए पहुंची विशेष रेस्क्यू टीम
चौपाल। हिमाचल में सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं। ताजा हादसा जिला शिमला के चौपाल उपमंडल में फेडज पुल से आगे गुम्मा के साथ पेश आया है। यहां पर सेब लेकर जा रही पिकअप नदी में गिर गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं दो लोग लापता बताए जा रहे हैं। दोनों की तलाश की जा रही है।
हिमाचल में दर्दनाक हादसा : अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, बाप-बेटी की मौत
जानकारी के अनुसार हादसा रविवार रात पेश आया। यहां पर सेब लेकर जा रही एक पिकअप (HP8A3697) टौंस नदी में जा गिरी। पिकअप में चालक सहित तीन लोग सवार थे। पिकअप गिरते वक्त एक व्यक्ति नदी के किनारे जा गिरा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान बालकराम निवासी कोफर, टिक्करी तहसील चौपाल के रूप में हुई है।
हिमाचल : चलती कार का दरवाजा खुलने से सड़क पर गिरी गर्भवती, गई जान
डीएसपी चौपाल राजकुमार ने मामले की पुष्टि की है। एसडीएम चौपाल ने बताया कि अभी तक पिकअप व दो लोगों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। लापता लोगों व गाड़ी की खोज के लिए शिमला से विशेष रेस्क्यू टीम यहां पहुंच रही है।