शिमला में टनल 103 के पास होटल सिसील के नीचे एक पिकअप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई है। हादसे में चालक व परिचालक दोनों सुरक्षित हैं। फिलहाल यातायात एक तरफा चलाया हुआ है जल्द ही पिकअप को हटवा लिया जाएगा। शिमला यातायात पुलिस ने सभी सहयोग की अपील की है।
Categories
शिमला : टनल 103 के पास पेड़ से टकराई पिकअप, यातायात एक तरफा
