अपनी टीम के साथ फिल्ड पर उतरे एसडीएम फतेहपुर अंकुश शर्मा
फतेहपुर। हिमाचल के कांगड़ा जिला के एक एसडीएम का नंगे पैर दलदल भरी जमीन में बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेने की फोटो वायरल हो रही है। यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। हम आपको बताते हैं यह फोटो किसकी और कहां की है। इस फोटो में जो एसडीएम हैं वह कांगड़ा जिला के फतेहपुर के एसडीएम अंकुश शर्मा हैं। एसडीएम अंकुश शर्मा बीडीओ और अन्य के साथ विधानसभा फतेहपुर के तहत पड़ते मंड क्षेत्र के टटवाली, कुडल और जखबड़ में भारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा ले रहे हैं। बारिश के चलते यहां काफी नुकसान हुआ है। एसडीएम ने खुद फिल्ड पर उतकर नंगे पैर बारिश से हुए नुकसान का जाजया लिया।
गौरतलब है कि भारी बारिश के चलते पंचायत टटवाली के वार्ड चार कस्बा नगोह में काफी नुकसान हुआ है। 13 घर और दो पशुशालाओं को नुकसान पहुंचा है। यहां तक कि पांच कच्चे मकान ढह गए हैं। जखबड़ पंचायत के कुडल के दो घरों में भी पानी से नुकसान पहुंचा है। एसडीएम फतेहपुर अंकुश शर्मा दोनों परिवारों के लोगों को पांच-पांच हजार फौरी राहत प्रदान की।