सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रेंड कर रही लारा दत्ता की फोटो
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की मल्टी स्टारर फिल्म ‘बेल बॉटम’ का ट्रेलर इस समय काफी चर्चा में है। लोग इसको काफी पसंद कर रहे हैं। अक्षय देशभक्ति की कहानियों में किस तरह जान डाल देते हैं ये तो सभी जानते हैं लेकिन इस बार ये फिल्म एक और चीज के लिए भी चर्चा में है वो है पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल। ये रोल प्ले किया है एक्ट्रेस लारा दत्ता ने। ट्रेलर में लारा दत्ता की झलक ने भी लोगों को हैरान कर दिया है।
ये भी पढ़ें – राज कुंद्रा के खिलाफ मिले और सबूत, ऐप से 51 अश्लील फिल्में जब्त
बेल बॉटम में लारा दत्ता पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के लुक में नज़र आ रही हैं, इस रोल के लिए एक्ट्रेस का जो मेकअप और ट्रांस्फॉर्मेशन किया गया है वो काबिल-ए-तारीफ है। काले बालों के बीच में कुछ सफेद वालों की एक पट्टी, साड़ी पहनने का वही अंदाज़, चेहरे पर वही ठहराव। एक्ट्रेस इस लुक में हूबहू इंदिरा गांधी की तरह लग रही हैं। लारा दत्ता का मेकअपन देखने के बाद सोशल मीडिया पर उनके मेकअप आर्टिस्ट की भी खूब सराहना की जा रही है। लोग तो मेकअप आर्टिस्ट को नेशनल अवॉर्ड देने तक देने की मांग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लारा दत्ता की फोटो जबरदस्त ट्रेंड कर रही है। शायद आप भी ट्रेलर देखकर धोखा खा गए होंगे।
OMG this is #LaraDutta our Miss Universe😱😮.. she nailed it.. looking forward for this movie..
#BellBottomTrailer pic.twitter.com/56xyul28d6— Aishwarya Muraleedharan (@Aishwar46954977) August 3, 2021
कोरोना काल के बाद ‘बेल बॉटम’ पहली बिग बजट फिल्म होगी जो थिएटर में रिलीज होने वाली है। फिल्म को 3D में भी रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म की रिलीज का तारीख में कई बार बदलाव होने के बाद अब इसकी रिलीज डेट का खुलासा कर दिया गया है। ये फिल्म 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा वाणी कपूर, हुमा कुरैशी, लारा दत्ता, जैकी भगनानी मेन रोल में नजर आएंगे।
Did you recognise her in the trailer?😉#BellBottom #LaraDutta pic.twitter.com/yh9aHureAR
— NJ (@Nilzrav) August 3, 2021