देहरा। कांगड़ा जिला के हरिपुर के पास गुलेर पुल के नीचे जल की रहस्यमयी धारा फूटती देख लोग हैरान हो गए। लोगों को समझ नहीं आ रहा था कि आखिर यह है क्या।
लोग यह भी नहीं समझ पा रहे थे कि बीच खड्ड कोई पाइप बिछाई हो सकती है। पर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि पास ही पानी की स्कीम है, इसके लिए पाइप बिछाई है वो लीक हुई है।