मनेड गांव में हुआ है खासा नुकसान, लोगों की जमीनें बहीं
धर्मशाला। हिमाचल के कांगड़ा जिला के विधानसभा क्षेत्र धर्मशाला के मनेड गांव के लोग डर के साए में जीने को मजबूर हैं। मांझी खड्ड का रौद्र रूप लोगों को डराए हुए है। आलम यह है कि बारिश शुरू होने पर ही लोग सहम जाते हैं और घरों के बाहर निकल आते हैं।
गौरतलब है कि 12 जुलाई को हुई भारी बारिश के चलते मांझी खड्ड ने काफी कहर बरपाया है। खड्ड का पानी लोगों के घरों तक पहुंच गया था। लोगों के घरों, स्कूल, महिला मंडल भवन, आंगनबाड़ी केंद्र, जिम पार्क, जंजघर, मंदिर और दो गाड़ियों को खासा नुकसान पहुंचाया है। साथ ही लोगों की जमीन भी पानी के बहाव में बह गई है। मनेड गांव के अलावा शीला, बगली और चैतड़ू में भी मांझी खड्ड ने तबाही मचाई है। शीला में तो सड़क की खड्ड के बहाव में बह गई है। इसके चलते स्कूल के पास धर्मशाला वाया शीला मार्ग भी वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है। दूसरी तरफ, धर्मशाला-मैक्लोडगंज खड़ा डंडा मार्ग पर हो रहा भूमि कटाव भी लोगों के लिए दहशत बना हुआ है। खड़ा डंडा मार्ग के बाशिंदे भी डर के साए में जी रहे हैं। साथ ही पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पर भी खतरे के बादल मंडरा गए हैं। लोगों का कहना है कि अगर समय रहते कोई प्रबंध नहीं किया तो बड़ा नुकसान हो सकता है।