हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह का आज आईजीएमसी शिमला में देहांत हो गया। 87 वर्षीय वीरभद्र सिंह पिछले काफी समय से अस्पताल में उपचाराधीन थे। आज उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए उनके निवास हॉली लॉज में रखा है। शुक्रवार सुबह रिज पर लोग उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। इसके बाद उनकी पार्थिव देह को शिमला स्थित राजीव भवन लाया जाएगा। वहां से रामपुर उन्हें ले जाया जाएगा। रामपुर बुशहर में पूर्व सीएम का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ होगा।
Categories