Categories
Top News SPORTS NEWS

WTC के फाइनल में हार के बाद विराट कोहली पर भड़के लोग, कप्तानी से हटाने की मांग

 

अभी तक आईसीसी की एक भी ट्रॉफी नहीं जीत पाए हैं कोहली

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम एक बार फिर आईसीसी की ट्रॉफी जीतने में नाकाम रही। पिछले चार साल में ये तीसरी बार है जब टीम इंडिया आईसीसी का खिताब जीतने से चूक गई है। इससे पहले उसे 2017 आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान के हाथों हार में मिली थी। 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारकर टीम इंडिया का तीसरी बार वर्ल्ड चैम्पियन बनने का सपना टूटा था। विराट कोहली भले ही भारत क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में शुमार हैं, लेकिन उनके कब्जे में आईसीसी की एक भी ट्रॉफी नहीं है। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद भारतीय क्रिकेट फैन्स निराश हैं और इसका गुस्सा निकाल रहे हैं विराट कोहली पर।

फैन्स ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। काफी लोग तो कोहली को कप्तानी से हटाने की मांग कर रहे हैं तो कुछ ने कहा कि कोहली टीम इंडिया को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ना बनाएं। बता दें कि कोहली इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी आरसीबी के कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में ये टीम एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीती है। फैन्स कोहली के अलावा टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री से भी नाराज दिख रहे हैं। वे टीम इंडिया के लिए नए कोच की मांग कर रहे हैं।

बता दें कि साउथैम्पटन में खेले गए WTC के फाइनल में न्यूजीलैंड टीम ने टीम इंडिया को 8 विकेट से हरा दिया। उसने 139 रनों के लक्ष्य को 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। कप्तान केन विलियमसन और अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर नाबाद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *