विजिलेंस की टीम ने 40 हजार की रिश्वत लेते धरा था आरोपी
बिलासपुर। हिमाचल के बिलासपुर जिला में 40 हजार की रिश्वत लेते धरे पटवारी को आज कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। आरोपी को 29 जून को फिर कोर्ट में पेश किया जाएगा। गौरतलब है कि आरोपी पटवारी ने झूठी कहानी बनाकर रिश्वत की मांग की थी। आरोपी पटवारी ने शिकायतकर्ता सुशील कुमार को कहा था कि बाहर से आई हुई ऑडिट टीम ने उसके विक्रय पत्र को लेकर ढाई लाख रुपये जुर्माना लगाया है। यदि शिकायतकर्ता उसे 50 हजार रुपये देता है, तो इस मामले की वह सेटलमेंट करवा देगा।
हिमाचल से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें और जुड़ जाएं ewn24 के फेसबुक पेज से ….
शिकायतकर्ता ने यह रकम देने में असमर्थता जताई। आरोपी पटवारी 40 हजार रुपये पर अड़ गया। शिकायतकर्ता ने मामले की शिकायत विजिलेंस में कर दी। जब झंडुता तहसील परिसर में आरोपी पटवारी रिश्वत की रकम लेने आया तो विजिलेंस ने जाल बिछाकर उसे रंगे हाथ धर दबोचा। मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे पांच दिन का रिमांड मिला है। आरोपी पटवारी अनुबंध पर है।