आरोपी ने झूठी कहानी बनाकर मांगी रिश्वत, विजिलेंस ने धर दबोचा
बिलासपुर। विजिलेंस की टीम ने एक पटवारी को 40 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह मामला हिमाचल के जिला बिलासपुर का है। बिलासपुर जिला की तहसील झंडुता के तहत पड़ते पटवार वृत झबोला के पटवारी पंकज कुमार को विजिलेंस की टीम ने धरा है। आरोपी पटवारी अभी अनुबंध पर सेवाएं दे रहा है। आरोपी ने एक जमीन की खरीद-फरोख्त मामले को लेकर झूठी कहानी बनाकर रिश्वत (Bribe) की मांग की थी।
गौरतलब है कि शिकायतकर्ता सुशील कुमार निवासी दसलेहड़ा तहसील झडुता ने कुछ समय पहले तलाई में जमीन खरीदी थी। जमीन का विक्रय पत्र बनने के बाद पत्र को पटवारी पंकज कुमार के पास दर्ज करवाने के लिए दिया। इसके बाद जमीन का इंतकाल भी खरीददार के नाम हो चुका था। पर पटवारी ने रिश्वत (Bribe) लेने के लिए झूठी कहानी गढ़ दी। पटवारी ने शिकायतकर्ता को कहा कि बाहर से आई ऑडिट टीम ने विक्रय पत्र में कुछ खामियों को लेकर अढ़ाई लाख जुर्माना लगाया है। आरोपी पटवारी ने शिकायतकर्ता से पचास हजार में सेटलमेंट करने को कहा।
हिमाचल से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें और जुड़ जाएं ewn24 के फेसबुक पेज से ….
शिकायतकर्ता ने इतनी रकम देने में असमर्थता जताई। पटवारी ने कहा कि 40 हजार तो देने ही होंगे, तभी मामला हल होगा। पटवारी ने झंडुता तहसील में पैसे देने के लिए बुलाया। सुशील कुमार ने मामले की शिकायत विजिलेंस से कर दी। शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस ने एक टीम का गठन कर आरोपी को दबोचने के लिए जाल बिछाया। तहसील परिसर के पास जब शिकायतकर्ता ने पटवारी को तय रकम 40 हजार सौंपी तो विजिलेंस की टीम ने पटवारी को रंगे हाथ दबोच लिया। टीम ने पटवारी के पास से 40 हजार रूपये बरामद कर लिए। आरोपी पटवारी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।