शाम 3 बजकर 45 मिनट पर पठानकोट से चलेगी
देहरा। कांगड़ा जिला के संसारपुर टैरेस और आसपास के लोगों को दिल्ली के लिए एसी बस की सुविधा मिल गई है। पठानकोट-दिल्ली वाया टैरेस, कोटला, चिंतपूर्णी एचआरटीसी (HRTC) की एसी बस शुरू हुई है। परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने जसवां परागपुर के जंडौर में हिमाचल पथ परिवहन निगम की नई वातानुकूल बस हिमधारा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। यह बस संसारपुर टैरेस डिपो के अंतर्गत चलेगी। यह बस पठानकोट से दिल्ली वाया टैरेस-कोटला-चिंतपूर्णी होकर जाएगी।
आस्था के नाम पर गांववालों को लूटा : खेत से मूर्तियां निकलने का सच सुनकर हैरान रह गए लोग
एसी शाम 3 बजकर 45 मिनट पर पठानकोट से चलेगी। 6 बजकर 55 मिनट पर टैरेस से चलेगी। अगले दिन शाम 6 बजकर 40 मिनट पर दिल्ली से रवाना होगी। सुबह करीब साढ़े पांच बजे संसारपुर टैरेस पहुंचेगी। आठ बजे के करीब पठानकोट पहुंच जाएगी। पठानकोट से दिल्ली और दिल्ली से पठानकोट किराया 850 रुपए होगा।
टैरेस से 622 रुपए किराया लगेगा। इस बस के चलने से क्षेत्र के लोगों को दिल्ली तक आरामदायक एसी बस की सुविधा उपलब्ध हो पाएगी। क्षेत्रीय प्रबंधक संसारपुर टैरेस राजेंद्र पठानिया ने बताया कि बस शाम करीब 6 बजकर 55 मिनट पर संसारपुर टैरेस से दिल्ली के लिए रवाना होगी। उन्होंने कहा कि बस से लोगों को सुविधा मिलेगी।