देहरा। पठानकोट-दिल्ली वाया टैरेस, कोटला, चिंतपूर्णी एचआरटीसी की एसी बस शुरू हुई है। परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने जसवां परागपुर के जंडौर में पठानकोट से दिल्ली बस को हरी झंडी दिखा रवाना किया।
जंडौर में हिमाचल पथ परिवहन निगम की नई वातानुकूल बस हिमधारा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है।
खनियारा: 2 दुकानें, दो मकान व तीन खोखे क्षतिग्रस्त- 45 भेड़-बकरियां लापता
यह बस संसारपुर टैरेस डिपो के अंतर्गत चलेगी। यह बस पठानकोट से दिल्ली वाया टैरेस-कोटला-चिंतपूर्णी होकर जाएगी। बस टैरेस से सायं 7 बजे रवाना होगी। इस बस के चलने से क्षेत्र के लोगों को दिल्ली तक आरामदायक एसी बस की सुविधा उपलब्ध हो पाएगी।
हिमाचल: 1,850 किमी दूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र से धरा दो लाख चोरी का आरोपी
आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर, ता