12 वर्ष की सेवा अवधि पूरा करने वालों को मिली सौगात
शिमला। हिमाचल में 12 साल की सेवा पूरा करने वाले अंशकालिक पंचायत चौकीदारों को दैनिक वेतन भोगी बनाया गया है। इस बारे आज अधिसूचना जारी कर दी गई है। अधिसूचना के अनुसार हिमाचल पंचायती राज विभाग के अधीन प्रदेश की ग्राम पंचायतों में कार्यरत अंशकालिक पंचायत चौकीदारों द्वारा उक्त पद पर 31 अगस्त 2022 तक लगातार 12 वर्ष की सेवा अवधि पूरा करने के बाद उन्हें दैनिक वेतन भोगी पंचायत चौकीदार बनाया गया है।
हमीरपुर में अग्निवीर भर्ती की लिखित परीक्षा 16 अक्टूबर को होगी
बता दें कि हिमाचल की जयराम सरकार ने 12 साल के बाद अंशकालिक चौकीदारों को दैनिक वेतन भोगी बनाने का ऐलान किया था। हिमाचल कैबिनेट में भी इस बारे मुहर लग गई थी। कैबिनेट की मुहर के बाद आज अधिसूचना भी जारी कर दी है। इससे काफी संख्या में पंचायत चौकीदारों को लाभ होगा।