129 उम्मीदवारों ने पास किया शारीरिक परीक्षण
कांगड़ा। पालमपुर में पंद्रहवें दिन अग्निवीर सेना भर्ती के लिए कांगड़ा और चंबा जिला के उम्मीदवारों ने पसीना बहाया। सेना भर्ती कार्यालय पालमपुर के भर्ती निदेशक कर्नल राजीव रंजन ने बताया कि भर्ती के पंद्रहवें दिन अग्निवीर सेना भर्ती में सोमवार को कांगड़ा और चम्बा जिला का कुल 1,616 उम्मीदवारों को शारीरिक परीक्षण के लिए बुलाया गया।
हिमाचल की टीम में अंडर-19 नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट खेलेंगी शिमला की ये पांच खिलाड़ी
दोनों जिलों से कुल मिलाकर 905 उम्मीदवारों ने दौड़ में भारी उत्साह के साथ भाग लिया जिसमें 129 उम्मीदवारों ने शारीरिक परीक्षण पास किया। 24 सितम्बर, 2022 का शारीरिक परीक्षण पास करने वाले 122 उम्मीदवारों का चिकित्सा परीक्षण 27 सितंबर, 2022 को निर्धारित किया गया है।
कुल्लू हादसे पर मुख्यमंत्री जयराम ने जताया शोक, मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख की घोषणा
24 सितम्बर 2022 का शेष 1633 उम्मीदवारों की दौड़ भारी बारिश के कारण रद्द की गई थी। शेष 1,633 उम्मीदवारों की दौड़ 27 सितम्बर 2022 को निर्धारित की गई है। सभी उम्मीदवारों को प्रवेश करने के लिए टोकन नम्बर निर्गत किया गया है।
शिमला : रात को घर से निकली नाबालिग लौट कर नहीं आई, परिजन कर रहे तलाश
सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि अपना-अपना प्रवेश पत्र अवश्य लाएं जिस पर टोकन नम्बर और तिथि निर्धारित किया गया है। बिना टोकन नंबर के गेट में प्रवेश प्रतिबंधित है।