पालमपुर। कांगड़ा जिला के पालमपुर में पांचवें दिन अग्निवीर सेना भर्ती
के लिए कांगड़ा और चंबा जिला के उम्मीदवारों ने दमखम दिखाया। सेना भर्ती कार्यालय पालमपुर के भर्ती निदेशक कर्नल राजीव रंजन ने बताया कि भर्ती के पांचवा दिन अग्निवीर सेना भर्ती में गुरुवार को कांगड़ा जिला के
ज्वालामुखी, हरिचकियां और जसवां तहसीलों एवं चंबा जिला के चंबा तहसील से कुल मिलाकर 2,883 उम्मीदवारों को शारीरिक परीक्षण के लिए बुलाया गया।
धर्मशाला-जालंधर HRTC बस : जानें क्या है पूरा रूट और कितना लगेगा किराया
दोनों जिला की तहसीलों के कुल मिलाकर 2,161 उम्मीदवारों ने दौड़ में भारी
उत्साह के साथ भाग लिया। इसमें कुल मिलाकर 474 उम्मीदवारों ने दौड़ पास की। कल शारीरिक परीक्षण पास करने वाले उम्मीदवारों का आज चिकित्सा परीक्षण किया गया।
शुक्रवार को कांगड़ा जिला के जवाली और नगरोटा तहसीलों एवं चम्बा जिला के भलाई तहसील का कुल मिलाकर 2,863 उम्मीदवारों को शारीरिक परीक्षण के लिए बुलाया गया है। भर्ती मे आते समय आवेदक यह ध्यान रखें कि अपना सभी दस्तावेज को सुरक्षित तथा संभाल कर Waterproof (जलरोधक) बैग में रखें या तो लैमिनेट करवा लें ताकि बारिश से बचे रहें।