शिमला। हिमाचल में टेट परीक्षा प्रमाणपत्र की वैधता को आजीवन भर कर दिया गया है। इस बारे आज आदेश जारी कर दिए गए हैं। हिमाचल सरकार ने 16 अगस्त, 2011 से ही इसे आजीवन लागू करने बारे स्वीकृति प्रदान की है।
हिमाचल में भी अब टेट परिणाम की मान्यता उम्र भर हुई, कैबिनेट में मुहर
बता दें कि पहले टेट पात्रता परीक्षा के प्रमाणपत्र की वैधता सात वर्ष थी। केंद्र ने इसे आजीवन भर लागू करने का निर्णय लिया था। हिमाचल कैबिनेट की बैठक में केंद्र सरकार के इस फैसले पर मुहर लगाई गई थी। इसके बाद आज इसे लेकर आदेश जारी किए गए हैं। अब अगस्त 2011 से ही टेट पास करने वाले अभ्यर्थियों के टेट प्रमाणपत्र की वैधता आजीवन भर रहेगी।