कैबिनेट की आज की बैठक में लिया है फैसला
शिमला। हिमाचल कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक यहां मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में स्कूलों, आरटीपीसीआर रिपोर्ट और पब्लिक ट्रांसपोर्ट को लेकर कुछ फैसले लिए हैं। फैसलों के बाद आपदा प्रबंधन सेल ने आदेश भी जारी कर दिए हैं। आरटीपीसीआर रिपोर्ट और पब्लिक ट्रांसपोर्ट को लेकर आदेश 13 अगस्त से जारी होंगे। कैबिनेट ने प्रदेश में 11 से 22 अगस्त तक स्कूलों को छात्रों के बंद रखने का फैसला लिया है।हालांकि, शिक्षक और गैर शिक्षक नियमित रूप से स्कूल आएंगे। छात्रों की आनलाइन क्लासें जारी रहेंगी।
कैबिनेट: हिमाचल में 22 अगस्त तक स्कूल बंद, एंट्री को आरटीपीसीआर रिपोर्ट अब जरूरी
उधर, अब बाहरी राज्यों से प्रदेश में आने वाले हर व्यक्ति के लिए आरटीपीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य होगी। रिपोर्ट न होने की स्थिति में कोविड वैक्सीन की सर्टिफिकेट जरूरी होगा। दोनों डोज लगवा चुके लोगों हिमाचल में प्रवेश की अनुमति होगी। कैबिनेट ने सार्वजनिक परिवहन को लेकर भी फैसला लिया है। हिमाचल में अब 50 फीसदी बैठने की क्षमता के साथ ही बसें दौड़ सकेंगी।