Categories
Top News Result State News

हिमाचल : स्कूलों में छुट्टियों को लेकर आदेश जारी, दाखिले की डेट भी बढ़ी

छुट्टियों के दौरान जारी रहेगी ऑनलाइन पढ़ाई

शिमला। हिमाचल के ग्रीष्मकालीन स्कूलों की छुट्टियों को लेकर आदेश जारी हो गए हैं। इन स्कूलों में कल से छुट्टियां शुरू होंगी। यह छुट्टियां 26 जून से 25 जुलाई तक एक माह के लिए होंगी। कुल्लू जिला में मानसून छुट्टियां 23 जुलाई से 14 अगस्त तक 23 दिन की होंगी। रहेंगी। लाहुल और स्पीति जिला में पहली जुलाई से 31 जुलाई तक छुट्टियां होंगी। विंटर क्लोजिंग स्कूलों में 22 जुलाई से 27 जुलाई तक 6 दिन की छुट्टियां होंगी। इन छुट्टियों में भी हर घर पाठशाला के माध्यम से छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी।

हिमाचल से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें और जुड़ जाएं ewn24 के फेसबुक पेज से …. 

गौरतलब है कि हाल ही में हुई कैबिनेट की बैठक में ग्रीष्मकालीन स्कूलों में 26 जून से 25 जुलाई तक अवकाश देने का फैसला हुआ था। साथ ही यह भी निर्णय हुआ था कि अध्यापक ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखेंगे। ग्रीष्म कालीन स्कूलों में छुट्टियों के दौरान विद्यार्थियों को असाइनमेंट और प्रोजेक्ट वर्क भी दिया जाएगा। उधर, शीतकालीन जिलों में पहली जुलाई से शिक्षकों का स्कूलों में आना अनिवार्य कर दिया गया है। इन जिलों के स्कूलों में एक जुलाई के बाद शिक्षक स्कूलों में आकर ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखेंगे। कैबिनेट के फैसले के बाद आज इस बारे आदेश जारी हो गए हैं। वहीं, स्कूलों की मांग के बाद शिक्षा विभाग ने हिमाचल में पहली से 12वीं तक के दाखिले की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब 31 जुलाई तक दाखिला ले सकते हैं। आज इस बारे लिखित आदेश जारी कर दिए गए हैं।

Whatsapp पर हमसे जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें – 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *