बीबीएमबी के कब्जे वाली 45 बीघा जमीन का होगा अधिग्रहण
मंडी। एनडीआरएफ बटालियन को आवासीय सुविधा का रास्ता साफ होता दिख रहा है। आवासीय सुविधा देने के लिए मंडी ज़िला प्रशासन ने सुंदरनगर के सलापड़ में ब्यास निर्माण बोर्ड (BBMB) के कब्जे वाली वर्षों से खाली पड़ी 45 बीघा भूमि के अधिग्रहण को लेकर आदेश जारी किए हैं। बता दें कि प्रदेश सरकार ने एनडीआरएफ की बटालियन के लिए बैहना में जमीन चिन्हित की है। इसको लेकर एफसीए स्वीकृति की प्रक्रिया चल रही है। इसमें अभी कुछ समय लग सकता है।
ये भी पढ़ें – संभल जाओ : आज कोरोना के 243 केस, चार लोगों ने तोड़ा दम
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ज़िला प्रशासन को एनडीआरएफ की आवासीय जरूरतों के लिए फौरी तौर पर उपयुक्त भूमि मुहैया करवाने के निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में ज़िला प्रशासन ने सुंदरनगर के सलापड़ में ब्यास निर्माण बोर्ड के कब्जे वाली वर्षों से खाली पड़ी 45 बीघा भूमि के अधिग्रहण को लेकर आदेश जारी किए हैं। डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने यह आदेश जारी किए हैं।
आदेश की कॉपी यहां देखें –
Adobe Scan 04 Aug 2021 (1)