कांग्रेस ने चोर दरवाजे भर्तियां करने का जड़ा आरोप, श्वेत पत्र मांगा
शिमला। हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है। आज आउटसोर्स पर भर्ती मामले में सदन तपा। खफा विपक्ष ने सदन से वाकआउट कर दिया। आज विधानसभा की कार्रवाई शुरू होते ही विपक्ष ने नियम 67 के तहत आउटसोर्स भर्तियों के मामले में चर्चा मांगी पर विधानसभा अध्यक्ष ने इसे नामंजूर कर दिया। इसी मुद्दे पर काफी देर तक सदन में गहमागहमी होती रही। फिर विपक्ष के विधायकों ने नारेबाजी शुरू कर दी और नारेबाजी करते ही सदन से बाहर आ गए।
यह भी पढ़ें :- जयराम ठाकुर की बड़ी बात, 10 की कैबिनेट में बंदिशों पर ले सकते हैं बड़ा निर्णय
विधानसभा परिसर में मीडिया से बातचीत में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार चोर दरवाजे से भर्तियां करवाकर अपने चहेतों को लाभ पहुंचा रही है। हिमाचल लोक सेवा आयोग और हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से भर्तियां नहीं होकर चोर दरवाजे से की जा रहीं है। मैरिट का गला घोटने में सरकार लगी हुई है। सरकार भर्तियों को लेकर श्वेत पत्र जारी करे। विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने कहा कि नियम 67 के तहत चर्चा मांगी थी पर विधानसभा अध्यक्ष ने इसे नामंजूर कर दिया।
उन्होंने कहा कि सरकार आउटसोर्स पर भर्तियां करने में जुटी है। आउटसोर्स पर भी तैनात कर्मचारियों का भविष्य नहीं है। बता दें कि पिछले कल दूसरे दिन विपक्ष ने मंडी के दिवंगत सांसद रामस्वरूप शर्मा की मौत की जांच ना होने का आरोप लगाते वाकआउट किया था। (मानसून सत्र)