Categories
Top News Jobs/Career State News

ऊना में आईटीआई पास को नौकरी का मौका, 9,556 रुपये मिलेगा वेतन

23 जुलाई को 10 बजे जिला रोजगार कार्यालय में होंगे साक्षात्कार
ऊना। हीरो ईको टैक लिमिटेड लुधियाना पंजाब द्वारा 100 पद प्रशिक्षुओं के अधिसूचित किए गए हैं। इस बारे जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी ऊना अनीता गौतम ने बताया कि इन पदों हेतू साक्षात्कार 23 जुलाई को प्रातः 10 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना में आयोजित होगा। अनीता गौतम ने बताया कि इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष निर्धारित की गई है तथा शैक्षणिक योग्यता फिटर, इलेक्ट्रिशन, पेंटर व मशीनिस्ट ट्रेड में आईटीआई उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में सफल अभ्यर्थी को 9,556 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि इच्छुक अभ्यार्थी योग्यता प्रमाण पत्र, जन्म तिथि प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का पंजीकरण कार्ड, हिमाचली बोनाफाइड व बायोडाटा की मूलप्रतियों सहित 23 जुलाई को प्रातः 10 बजे रोजगार कार्यालय ऊना में उपस्थित हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *