कांगड़ा। जिला कांगड़ा के भंगोटू में घेरा-करेरी रोड पर गज खड्ड में एक व्यक्ति के डूबने की खबर है। यहां पर एक व्यक्ति पानी के तेज बहाव में बह गया है। व्यक्ति की पहचान रवि कुमार पुत्र हिरदू राम निवासी करेरी के रूप में हुई है।
ऊना : ड्यूटी के बाद बाइक पर घर को निकला था विक्रम, हादसे ने ले ली जान
पुलिस टीम और स्थानीय लोग मौके पर हैं और एसडीआरएफ टीम तलाशी अभियान के लिए आगे बढ़ रही है। खबर लिखे जाने तक व्यक्ति का कोई पता नहीं चल पाया है। मामले को आगामी अपडेट की प्रतीक्षा है। जुड़े रहें https://ewn24.in/ के साथ …
Kangra Drowning ATR