सिरमौर जिला के नेरीपुल-सनौरा सड़क पर हुआ हादसा
राजगढ़। हिमाचल के सिरमौर जिला के राजगढ़ उपमंडल में पिकअप के गिरि नदी में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं, एक गंभीर घायल है। घायल को ठियोग अस्पताल ले जाया गया है।
हिमाचल : इस चालक की बहादुरी को सलाम, 30 लोगों की ऐसे बचाई जान
बता दें कि आज सुबह साढ़े छह बजे के आसपास नेरीपुल-सनौरा सड़क पर बलगधार की ओर बजरी लेकर जा रही पिकअप नेरीपुल के पास गिरि नदी में जा गिरी। हादसे में मृतक व्यक्ति के शव को लोगों ने नदी से बाहर निकाला। मरने वाले की शिनाख्त प्रदीप कुमार (40) निवासी चंबल, डाकघर बलगार शिमला के रूप में हुई है।
सिरमौर में हवा में लटकी निजी बस, 30 सवारियों की अटकी सांसें
चालक हंसराज पुत्र मस्तराम निवासी बलगार शिमला गंभीर रूप से घायल है। घायल को पहले पीएचसी बलग ले जाया गया, जहां से उसे ठियोग अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। डीएसपी भीष्म ठाकुर ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम स्थानीय अस्पताल में करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।