चंडीगढ़ के सेक्टर 32 में मेडिकल कालेज और अस्पताल में चल रहा था इलाज
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला में बीरता में जमीनी विवाद के चलते हुई खूनी झड़प में अब एक और ने जान गंवा दी है। झड़प में गंभीर रूप से घायल हुए दूसरे व्यक्ति की भी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। इससे पहले घायल व्यक्ति सुभाष की मौत हुई थी। शाम के दूसरे घायल राकेश कुमार की भी जान चली गई।
राकेश का इलाज चंडीगढ़ के सेक्टर 32 में मेडिकल कालेज और अस्पताल में चल रहा था। उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी। शनिवार शाम को इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। अब तक इस मामले में घायल हुए तीन लोगों में दो की मौत हो गई है।
याद रहे कि 18 जून यानी शुक्रवार को ये झड़प हुई थी जिसमें राकेश कुमार, ऊमा शंकर व सुभाष चन्द घायल हुए थे जिनको डॉ राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल टांडा से पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया था, इन में से एक सुभाष चंद की आज सुबह सात बजे मौत हो गई जबकि राकेश नामक दूसरे व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई थी। वहीं ऊमा शंकर का इलाज टांडा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भी चल रहा है। इस मामले में तीन महिलाओं सहित 9 लोगों को हिरासत में लिया गया था।