पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर चार को लिया हिरासत में
मंडी। गाड़ियों के पास को लेकर हो रहे झगड़े में एक व्यक्ति को अपनी जान गंवानी पड़ी। मामला हिमाचल के मंडी जिला का है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्जकर चार लोगों को हिरासत में लिया है। बता दें कि सोमवार रात को मंडी जिला के बल्ह थाना क्षेत्र के तहत आने वाले कुम्मी गांव में गाड़ियों के पास को लेकर कुछ लोगों में कहासुनी हो गई। बात झगड़ा तक पहुंच गई। झगड़ा करने वाले लोग कुम्मी के आस-पास के गांवों के ही थे।
उत्तराखंड : तोता घाटी इलाके में दरकी पहाड़ी, पत्थरों के साथ मलबा भी सड़क पर गिरा
झगड़ा होता देखकर कुम्मी गांव निवासी छोटू राम उम्र 45 साल बीच-बचाव करने के लिए आया। उसने लोगों से झगड़ा ना करने के लिए कहा और बीच बचाव करने लगा। वह उन्हें झगड़ा करने से रोक रहा था तो झगड़ा कर रहे लोगों में से एक ने छोटू राम को धक्का मारा। धक्के से छोटू राम गिर गया। गिरने से छोटू राम की मौत हो गई। मामले की सूचना गागल पुलिस चौकी में दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
हिमाचल : नेशनल हाईवे पांच पर भूस्खलन, जेसीबी भी आई चपेट में
इसके बाद सूचना मिलने पर थाना प्रभारी बल्ह कमलेश भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने रात को ही चार लोगों को हिरासत में ले लिया और धारा 302 के तहत केस दर्ज कर लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।