किन्नौर जिला में आज सुबह हुआ हादसा, कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त
कल्पा। हिमाचल में बरसात में सड़क हादसों का दौर जारी है। अब हिमाचल के किन्नौर जिला में एक सड़क हादसा हुआ है। एक कार सड़क से लुढ़ककर खड्ड में जा गिरी। हादसे में एक की मौत हुई है। हादसा आज सुबह हुआ है।
यह भी पढ़ें :- हिमाचल में बड़ा हादसा: मलबे में दबे तीन होटल कर्मी, एक ने तोड़ा दम
बता दें कि राज भगत (40) पुत्र दीदार सुख निवासी रोघी तहसील कल्पा कार में सवार होकर कहीं जा रहा था। रोघी के पास ही कार से नियंत्रण खो बैठा और कार सड़क से लुढ़ककर खड्ड में जा गिरी। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। चालक राज भगत ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए facebook page like करें
गौरतलब है कि हिमाचल में बरसात में 13 जून से अब तक 111 लोगों की मृत्यु सड़क हादसों में हुई है। शिमला में सबसे अधिक 25, सिरमौर में 20, सोलन में 15 और ऊना-चंबा में 10-10 की जान गई है। मंडी में 9, बिलासपुर और कुल्लू में 5-5, लाहौल स्पीति व किन्नौर में चार-चार, कांगड़ा में तीन और हमीरपुर में दो ने दम तोड़ा है। इसलिए बरसात में हिमाचल की सड़कों पर संभलकर सफर करें।