जोत मार्ग पर मंगला के पास हुआ हादसा
भरमौर। हिमाचल में यह क्या हो रहा है। आखिर टमाटर से भरी गाड़ियां ही आखिरकार क्यों हादसे का शिकार हो रही हैं। कांगड़ा के मटौर के बाद चंबा में टमाटर से भरी पिकअप सड़क से लुढ़की है। हादसे में चालक की मौके पर मौत हो गई। हादसा चुवाड़ी-चंबा जोत मार्ग पर मंगला के समीप हुआ है। पिकअप टमाटर लेकर चंबा जा रही थी और सुबह करीब छह बजे यह हादसा हो गया। इसमें चालक की मौत हो गई है और अन्य सवार घायल है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
बता दें कि 28 जून को सुबह पठानकोट से मंडी एनएच पर कांगड़ा के पास मटौर पुल से एक पिकअप खड्ड में जा गिरी थी। पिकअप टमाटर लेकर मंडी से जम्मू जा रही थी। इस हादसे में चालक सहित दो घायल हुए थे। जिन्हें मेडिकल कालेज टांडा भर्ती करवाया है।