Categories
Top News Himachal Latest Shimla State News

हिमाचल में एक दिन रेड, एक दिन ऑरेंज तो तीन दिन येलो अलर्ट जारी

प्रदेश में 25 जुलाई तक खराब रहेगा मौसम
शिमला। अभी लोग 12 जुलाई की बारिश को भूले नहीं थे और हिमाचल में भारी बारिश का दौर एक बार फिर शुरू हो गया है। पिछले कल से बारिश हो रही है। प्रदेश में एक दिन के लिए रेड, एक दिन के लिए ऑरेंज और तीन दिन के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है। इस दौरान भारी से बहुत भारी बारिश के साथ बिजली गिरने का अनुमान लगाया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों को नदी, नालों और खड्डों की तरफ ना जाने की हिदायत जारी की है। लगातार बारिश होने से भूस्खलन और पेड़ गिरने की संभावना है। गौरतलब है कि शिमला, मंडी, कुल्लू, चंबा के कुछ क्षेत्रों, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, सोलन और सिरमौर में आज के दिन रेड अलर्ट जारी किया गया है। 20 जुलाई यानि कल के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है और 21, 22 और 23 जुलाई को उक्त जिलों में येलो अलर्ट जारी हुआ है। हिमाचल में 25 जुलाई तक मौसम खराब रहने का अनुमान लगाया गया है।बारिश

कहां कितनी बारिश हुई

हिमाचल में पिछले 24 घंटे में पालमपुर में 230 मिलीमीटर बारिश हुई है, जोकि सबसे अधिक है। देहरा में 185, सुजानपुर टिहरा में 156, गुलेर में 124, जोगिंद्रनगर में 112, बिलासपुर में 104, अंब में 98, बंजार में 92, बैजनाथ में 90, नादौन व नगरोटा सूरियां में 89-89 व भरेड़ी में 85 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। हमीरपुर में 77, मैहरे में 76, पांवटा साहिब में 72, ऊना में 71, धर्मशाला में 64, भोरंज में 61, कांगड़ा में 59, झंडुता और मंडी में 50-50, नालागढ़ में 39, सुंदरनगर में 37, बजौरा और नैना देवी में 35-35 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

हिमाचल में आज हुई बारिश ने कहर ढाया है। कांगड़ा सहित अन्य जिलों में जगह-जगह लैंडस्लाइड हुए हैं। कांगड़ा जिला में पठानकोट से मंडी और चंडीगढ़-कांगड़ा वाया देहरा मार्ग भी भूस्खलन के चलते बंद रहा है। साथ लोगों के घरों में पानी घुसने का भी समाचार है। कांगड़ा जिला में बनेर, मांझी और चरान सहित अन्य खड्डें भी आज उफान पर दिखीं। हिमाचल के चंबा जिला में बड़ा हादसा हुआ है। भूस्खलन की चपेट में आकर एक कार रावी नदी में जा गिरी। कार में सवार तीन लोग रानी नदी में बह गए। चालक तेज नाथ (28) पुत्र कल्यानो, कल्यानो (57) पुत्र फरंगु निवासी गांव चुकरासा धरवाला और सुभद्रा देवी (55) पत्‍नी कल्‍यानो नदी में बह गए। तीनों की मौत होने की सूचना है। दूसरी तरफ, चंबा-तीसा मार्ग पर कोटी के पास कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है। हादसे में चालक की मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *