ज्वालाजी। ग्राम पंचायत घलौर के उप डाकघर कार्यालय के लिए किराए पर लिए गए कार्यालय का आज पूजन किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रधान, उप प्रधान, बाबूराम , मेलाराम, विपिन कुमार और सहारा संस्था के कोऑर्डिनेटर अनूप वशिष्ट उपस्थित रहे। यह उप डाकघर स्वास्थ्य विभाग के खाली कमरों में कई साल से कार्य कर रहा था। अब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन के निर्माण के कारण इसे वहां से खाली करवा कर नए किराए के भवन में स्थांतरित किया गया।
Categories
घलौर में उप डाकघर कार्यालय का पूजन
