Categories
Top News Crime Una State News

ऑनलाइन पढ़ाई को बनाए ग्रुप से छेड़छाड़, छात्राओं को भेजे आपत्तिजनक मैसेज

हिमाचल के ऊना जिला के दौलतपुर चौक के सरकारी स्कूल का है मामला

ऊना। हिमाचल के जिला ऊना में सरकारी स्कूल की छात्राओं को व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक मैसेज भेजने का मामला सामने आया है। किसी ने पहले फेक आईडी बनाकर छात्राओं को फोन नंबर लिए और बाद में स्कूल की ही शिक्षिका के फोटो का इस्तेमाल कर छात्राओं मैसेज भेजे। स्कूल प्रबंधन की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले को साइबर सेल को भेज दिया है। गौरतलब है कि ऊना जिला के दौलतपुर चौक क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल की ऑनलाइन पढ़ाई के लिए बनाए ग्रुप के साथ छेड़छाड़ कर ऐसे किया गया है। परेशान होकर छात्राओं ने इसकी शिकायत स्कूल प्रशासन से की।

हिमाचल से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें और जुड़ जाएं ewn24 के फेसबुक पेज से …. 

स्कूल प्रशासन ने पहले अपने स्तर पर आरोपी का पता लगाने की कोशिश की, लेकिन स्कूल प्रशासन इसमें सफल नहीं हो पाया। इसके बाद मामला गंभीर होने के चलते शिकायत पुलिस में की। स्कूल प्रधानाचार्य ने पुलिस में शिकायत की पुष्टि की है। उन्होंने मांग की है कि आरोपी का जल्द से जल्द पता लगाया जाए। दौलतपुर चौकी प्रभारी प्रदीप सिंह ने कहा कि स्कूल प्रशासन की तरफ से शिकायत मिली है। मामले को साइबर सेल को जांच के लिए भेज दिया गया है। आरोपी का जल्द पता लगाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *