सोलन मुख्यालय के मेकशिफ्ट कोविड अस्पताल रबौन में बोला हल्ला
सोलन। हिमाचल के जिला सोलन मुख्यालय के मेकशिफ्ट कोविड अस्पताल रबौन में आउटसोर्स पर कार्यरत करीब 60 नर्स व अन्य स्टाफ ने समय पर वेतन सहित अन्य लाभ ना मिलने के विरोध में मोर्चा खोल दिया है। नर्सों और अन्य स्टाफ ने सेंटर के बाहर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के चलते आज लगने वाली कोरोना वैक्सीनेशन की ड्राइव भी प्रभावित हुई है। क्योंकि यह नर्से वैक्सीनेशन के कार्य में जुटी हैं।
हिमाचल : फोरलेन पर बन रहे पुल की शेटरिंग गिरने से यूपी के दो मजदूरों की मौत
नर्सों ने बताया कि न तो उन्हें समय पर वेतन मिल रहा है और न ही किसी तरह का इंसेंटिव दिया जा रहा है। जब उन्हें निजी कंपनी द्वारा आउटसोर्स पर रखा गया था तो जो कहा गया था वह उन्हें नहीं मिल रहा है। जब वे अपने हक की बात करते हैं तो उन्हें निकालने व उन पर कानूनी कार्रवाई करने की बात की जाती है। ज्वाइनिंग लेटर भी लिखित में नहीं दिए गए हैं और व्हाट्सएप पर ही खानापूर्ति की गई है। उन्होंने सरकार व प्रशासन से गुहार लगाई है कि उनकी मांगें पूरीं की जाएं।
किन्नौर लैंडस्लाइड : मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख और घायलों को 50-50 हजार
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा मुक्ता रस्तोगी ने कहा कि उन्हें सुबह ही पता चला कि कोविड-19 का स्टाफ स्ट्राइक पर चला गया है। उनकी मांगों को लेकर संबंधित कंपनी से बात की है।