बोले – सुलियाली क्षेत्र की हुई अनदेखी, जनता देगी जवाब
ऋषि महाजन/नूरपुर। पूर्व विधायक अजय महाजन ने आज अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान सुलियाली क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने देव भराड़ी गांव में बनाई गई दो सिंचाई योजनाओं के बंद होने पर सवाल उठाए हैं। अजय महाजन ने बताया कि इस क्षेत्र में दो सिंचाई योजनाएं शुरू की थी। एक योजना का शिलान्यास उनके पिता स्वर्गीय सत महाजन ने 2007 में शिलान्यास किया था और दूसरी योजना का वर्ष 2017 में उन्होंने उद्घाटन किया था।
धर्म-राष्ट्रवाद का सहारा ले कर लोगों में नफरत पैदा कर रही RSS : कांग्रेस सेवा दल
उन्होंने कहा कि इन सिंचाई योजनाओं की तीन महीने टेस्टिंग भी की गई लेकिन आज ये सफेद हाथी बन कर रह गई हैं। उन्होंने कहा कि एक योजना नेरा ब्लेरा के लिए थी और दूसरी सुलियाली नागनी के लिए। इन दोनों योजनाओं से तीन चौथाई हिस्से की सिंचाई की जानी थी। लेकिन कर्मचारियों के अभाव में यह योजनाएं आज बंद पड़ी हैं। उन्होंने कहा कि सरकार एक तरफ आउटसोर्स के माध्यम से हजारों लोगों को रख रही है लेकिन यहां आज एक भी कर्मचारी नही है।
शिमला : टनल 103 के पास पेड़ से टकराई पिकअप, यातायात एक तरफा
अजय महाजन ने कहा कि आज सुलियाली क्षेत्र की जो अनदेखी हुई है उसका जवाब जनता जरूर देगी। महाजन ने कहा कि कांग्रेस ने लोगों से अपने कार्यकाल में वादे किए थे उन्हें पूरा किया है लेकिन भाजपा ने जो घोषणाएं की थी वो धरातल पर ही नहीं उतरी। लिहाजा अब जनता भाजपा सरकार को इसका जवाब जरूर देगी। इस मौके पर पंचायत प्रधान कृष्ण सिंह हीर, संजय सौगुनी (बीडीसी सदस्य )सहित कांग्रेस क़े अन्य कार्यकर्ता मौज़ूद रहे।