Categories
Exam Top News National News State News

JEE Main 2023: इन छात्रों को बड़ी राहत, NTA ने लिया फैसला-पढ़ें खबर

रजिस्ट्रेशन का दिया एक और मौका

नई दिल्ली। संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य) – 2023 (JEE Main-2023) सेशन दो के लिए किसी कारण के रजिस्ट्रेशन न करवा पाने वाले छात्रों को एनटीए (NTA) ने बड़ी राहत दी है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने JEE Main 2023 Session 2 की रजिस्ट्रेशन विंडो को पुन: खोला (Reopening) है। अब छात्र 16 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन फीस भरने की अंतिम तिथि भी 16 मार्च होगी।

बजट सत्र: हिमाचल मिशन डिनोटिफाई के मुद्दे पर सदन में हो रही चर्चा

बता दें कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य) – 2023 (JEE Main-2023) सत्र 2 के लिए पंजीकरण 12 मार्च 2023 को समाप्त हो गया था। सुधार विंडो 14 मार्च 2023 तक (09:00 बजे तक) खुली थी। इस बीच आवेदन करने के लिए पंजीकरण विंडो को फिर से खोलने के लिए उम्मीदवारों से कुछ अभ्यावेदन प्राप्त हो रहे थे, क्योंकि वे विभिन्न अपरिहार्य कारणों से अपना पंजीकरण पूरा नहीं कर सके। छात्रों के हित में फैसला लेते हुए NTA ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य) – 2023 सत्र 2 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त करने के लिए पंजीकरण को विंडो को दोबारा खोलने का फैसला लिया।

[pdf-embedder url=”https://ewn24.in/wp-content/uploads/2023/03/nta.pdf”]

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *