नई पेंशन स्कीम कर्मचारी एसोसिएशन जिला कांगड़ा नए विधानसभा के मानसून सत्र में 2009 की अधिसूचना जिसमें कर्मचारी की मृत्यु व पूर्ण अपंगता होने पर उसको वह उसके परिवार को पुरानी पेंशन स्कीम के तहत लाभ प्रदान होते हैं को राज्य सरकार के द्वारा जारी करने हेतु विधायक देहरा श्री होशियार सिंह से आज उनके आवास पर मुलाकात की और उन से निवेदन किया क्रमांक वह आगामी मानसून सत्र में सरकार के समक्ष रखें और इस अधिसूचना को जल्द से जल्द प्रदेश सरकार से लागू करवाएं। प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष सौरभ वैद द्वारा की गई जिसमे पीपीएफ प्रधान देहरा अनिरुद्ध गुलेरिया, ज्वालामुखी के प्रधान विपिन कुमार, महासचिव रविंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष विपिन कुमार, मनीष कुमार, विश्व भारती, आशा कुमारी, वीरेंद्र गुलेरी आदि लगभग 50 कर्मचारियों ने विधायक से मुलाकात की वह 2009 की अधिसूचना को लागू करवाने का आग्रह किया ।
इस आशय की जानकारी देते हुए राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष सौरभ वैद ने कहा की केंद्र सरकार 2009 से एनपीएस कर्मचारी की सेवा के दौरान मौत पर परिवार को फैमिली पेंशन दे रही है जिसे 8 राज्य लागू कर चुके हैं परंतु 4 साल में एसोसिएशन ने लगातार इस अधिसूचना को हिमाचल में लागू करने के प्रयास किए हैं परंतु अभी तक कर्मचारियों के हाथ खाली हैं उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की मानसून सत्र में अधिसूचना को तत्काल जारी किया जाए
Categories
विधायक होशियार सिंह से मिला एनपीएस कर्मचारी संघ देहरा
