प्रदेश सरकार ने तेल पर दी जाने वाली सब्सिडी बढ़ाई
शिमला। हिमाचल सरकार ने बीपीएल और एपीएल को खाद्य तेल पर दी जाने वाली सब्सिडी को बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज स्वतंत्रता दिवस के राज्य स्तरीय समारोह के दौरान मंडी के सेर से सब्सिडी बढ़ाने की घोषणा की। मौजूदा दामों के अनुसार बात की जाए तो अब बीपीएल को करीब 128 रुपए प्रतिलीटर के हिसाब से तेल मिलेगा।
हिमाचल : कर्मचारियों और पेंशनर को मिला तोहफा, 6 फीसदी महंगाई भत्ते की घोषणा
अभी 10 फीसदी अनुदान के साथ बीपीएल को डिपुओं में 148 रुपए के हिसाब से ये मुहैया करवाया जा रहा है। एपीएल को मौजूदा दामों के अनुसार करीब 149 रुपये में खाद्य तेल मिलेगा। अभी पांच फीसदी अनुदान के साथ एपीएल को 154 रुपए में खाद्य तेल मिल रहा है।
मंडी : सेरी मंच से बोले जयराम, कोरोना के मामले बढ़े तो पाबंदियों को रहें तैयार
बता दें कि बीपीएल परिवारों के लिए खाद्य तेल पर आगामी चार महीनों के लिए अनुदान राशि 10 रुपए प्रति लीटर से बढ़ाकर 30 रुपए प्रति लीटर करने और एपीएल परिवारों के लिए 5 रुपए से 10 रुपए प्रति लीटर करने की घोषणा की। इस निर्णय से राज्य के 18.71 लाख कार्डधारक लाभान्वित होंगे।