शिमला। एसएमसी शिक्षकों को एक माह की निरंतर सर्विस पर एक ऑफ डे मिलेगा। इसके अलावा SMC शिक्षकों को मातृत्व अवकाश ही मिलेगा। इसको लेकर आज नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। साथ ही एसएमसी पॉलिसी में से Clause-10 डिलीट करके 9 जोड़ा है।
30 तक निकाला रिजल्ट तो सीएम को चांदी के सिक्कों से तोलेंगे वरना देंगे धरना
Clause 9 के अनुसार नियमित/शिक्षक क्लियर कट रिक्तियों के खिलाफ ही तैनात किया जाएगा, जहां एसएमसी शिक्षक पद पर नहीं हैं। 15 सितंबर को हुई हिमाचल कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया था। आज इसे लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है।
आसान नहीं था राजू का सफर : मुंबई में पहले ऑटो चलाया, फिर लोगों को हंसाया
बैठक में प्रदेश के सरकारी स्कूलों में तैनात एसएमसी शिक्षकों को मेडिकल और कैजुअल लीव का तोहफा दिया गया था। SMC शिक्षक लम्बे समय से अपने लिए नीति व उक्त मांग कर रहे थे। सरकार के इस फैसले से प्रदेश के 2,555 शिक्षकों को फायदा होगा। SMC महिला शिक्षकों को 6 माह का मातृत्व अवकाश भी मिलेगा।