Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Sirmaur

पझौता वासियों की कोई मांग नहीं हुई पूरी, सीएम जयराम ने बताया कारण

राजगढ़। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सिरमौर जिला के पच्छाद विधानसभा क्षेत्र की पझौता घाटी के दौरे के दौरान कोई भी बड़ी घोषणा करने के परहेज किया। मात्र दो स्कूल अपग्रेड करने और राजगढ़ में गर्ल्स स्कूल खोलने की घोषणा की है। पझौता और रासूमंदर के लोगों को उम्मीद थी कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सनौरा- छैला सड़क को डबल लेन बनाने की घोषणा करेंगे पर ऐसा नहीं हो सका। इस दौरे के दौरान पझौता वासियों की कोई भी मांग पूरी नहीं हुई है।

पझौता में बोले जयराम, मामा का रिश्ता बना है निभाना तो होगा-नेहरू पर चुटकी

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बड़ी घोषणा से क्यों परहेज किया, इसका कारण उन्होंने मंच में संबोधन में बता दिया था। उन्होंने कहा कि हमने निर्णय लिया है, आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में कोई घोषणा नहीं करेंगे। हालांकि, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप और विधायक रीना महाजन से बैठक कर मांगों पर चर्चा करेंगे।

कुल्लू: पार्वती नदी में युवक ने लगाई छलांग, रेहड़ी वालों ने देखा- तलाश जारी

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हमारी सरकार ने गरीब व आम आदमी के कल्याण के लिए दर्जनों योजनाएं बनाकर वह सब किया है, जो अबतक के बड़े बड़े मुख्यमंत्री नहीं कर पाए। जनता से भावनात्मक लगाव लगाते हुए उन्होंने कहा कि एक छोटा व्यक्ति ही इस गरीबों के दुःख दर्द व समस्याओं को समझ सकता है।

जयराम ने ओच्छघाट-नेरीपुल-छैला सड़क की PWD से मांगी रिपोर्ट

आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत पच्छाद हल्के की पझौता घाटी में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार हिमाचल प्रदेश में भी रिवाज बदलेगा। उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश की तर्ज पर हिमाचल प्रदेश में भी भाजपा की सत्ता वापसी होगी। प्रदेश की जनता एक बार फिर भाजपा को सेवा का अवसर प्रदान करेगी। यहां पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

हिमाचल: अगस्त माह में GST Collection में 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी

मुख्यमंत्री ने यहां 91.16 करोड़ के शिलान्यास किए साथ ही सब तहसील व स्कूलों को अपग्रेड कर नारग को डिग्री कॉलेज की सौगात भी दी। उन्होंने कहा कि इनके सही क्रियान्वयन के लिए उपायुक्त जल्द उन्हें विस्तृत रिपोर्ट भेजें। मुख्यमंत्री ने हाटी क्षेत्र को जनजातीय का दर्जा दिलाने की अपनी वचनबद्धता को फिर से दोहराया। इससे पहले विधायक रीना कश्यप ने मुख्यमंत्री व अन्य मेहमानों का स्वागत करते हुए उन्हें क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाया। इस अवसर पर सांसद सुरेश कश्यप व ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने हाटी को जनजाति का दर्जा दिलाने की पैरवी की।

धर्मशाला: भरा जाएगा नायब तहसीलदार का पद-30 हजार मिलेगी सैलरी

उन्होंने शलाणा जोहड़ी पार्वी खड्ड सड़क के स्तरोन्नत कार्य, 7.32 करोड़ थानाधार सड़क के लिए सम्पर्क मार्ग के स्तरोन्नत कार्य, 4.38 करोड़ से रेहाड़ी गुसान से डौंगा फाग सड़क के स्तरोन्नत कार्य, 3.93 करोड़ से धामला धनेच चुखरिया सड़क के स्तरोन्नत कार्य, 13.48 करोड़ से भड़ोली से ताली भुजल सड़क के स्तरोन्नत कार्य, 7.35 करोड़ रुपये नैनाटिक्कर से दयोथल सड़क के स्तरोन्नत कार्य, 8.47 करोड़ से राजगढ़ यशवंतगर वाया बड़गला सड़क के स्तरोन्नत कार्य, 32.26 करोड़ से मरयोग नारग धरयार सड़क के स्तरोन्नत कार्य, 4.53 करोड़ से धबुड़ बागथन सड़क के स्तरोन्नत कार्य का शिलान्यास किया।

हिमाचल: चुनावी दौड़ में चाय वाला डीके भाई, कांग्रेस की टिकट को किया आवेदन

इस मौके पर हिमाचल प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, स्थानीय विधायक रीना कश्यप, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष एवं शिमला संसदीय क्षेत्र के लोकसभा सांसद सुरेश कश्यप, कृषि एवं विपणन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव भंडारी, भारतीय जनता पार्टी जिला जिलाध्यक्ष विनय कुमार गुप्ता, मंडल अध्यक्ष सुरेन्दर नेहरु, सुनील ठाकुर आदि मौजूद थे।

मुख्यमंत्री जयराम के स्वागत को पझौता तैयार, कल खत्म होगा इंतजार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *