प्रदेश में 957 एक्टिव केस बचे, अब तक 2,00,150 लोग ठीक
शिमला। हिमाचल में आज भी कोरोना को लेकर राहत की बात है। पिछले कल की तरह आज भी किसी भी कोरोना संक्रमित ने दम नहीं तोड़ा है। प्रदेश में आज 102 केस सामने आए हैं। मंडी में 24, शिमला में 20, कांगड़ा और चंबा में 15-15, हमीरपुर में सात, बिलासपुर में 6, ऊना और किन्नौर में 5-5, कुल्लू और सोलन में 2-2 व सिरमौर में एक मामला है। आज 114 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं। कांगड़ा व मंडी में 21-21, सोलन में 18, चंबा में 17, बिलासपुर में 11, शिमला में 9, हमीरपुर में 6, ऊना में 5, लाहौल स्पीति और कुल्लू में 3-3 ठीक होने में सफल रहे हैं।
यह भी पढ़ें :- पर्यटन कारोबार से जुड़े लोग हर 15 दिन बाद करवाएं कोविड टेस्ट
कुल आंकड़ा 2,04,618 है और 957 एक्टिव केस बचे हैं। हिमाचल में अब तक 2,00,150 लोग ठीक होने में कामयाब रहे हैं। कोरोना मृत्यु का आंकड़ा 3,491 है। चंबा जिला में सबसे अधिक 256, मंडी में 165, शिमला में 160, कांगड़ा में 136, बिलासपुर में 53, कुल्लू में 47, हमीरपुर में 46, सोलन में 34, ऊना में 29, किन्नौर में 18, लाहौल स्पीति में सात व सिरमौर में 6 एक्टिव मामले हैं। कांगड़ा के 1,036, शिमला के 601, मंडी के 398, सोलन के 314, हमीरपुर के 256, ऊना के 243, सिरमौर के 210, कुल्लू के 154, चंबा के 146, बिलासपुर के 78, किन्नौर के 38 और लाहौल स्पीति के 17 लोगों की अब तक जान गई है। प्रदेश में कोरोना के 13,929 सैंपल जांच को लिए गए हैं। इन सैंपल में से 13,622 नेगेटिव रहे हैं और 208 की रिपोर्ट आनी है। आज लिए सैंपल में 99 पॉजिटिव मामले हैं और बाकी केस पेंडिंग सैंपल से हैं।