प्रदेश में 356 मामले, 134 ठीक और किसी की नहीं गई जान
शिमला। हिमाचल में आज कोरोना के 356 केस हैं। वहीं, 134 ठीक हुए हैं। आज राहत की बात यह है कि किसी भी कोरोना संक्रमित की जान नहीं गई है। हिमाचल में कुल आंकड़ा 2 लाख 07 हजार 700 पहुंच गया है। अभी 1,949 एक्टिव केस हैं। अब तक 2 लाख 02 हजार 194 ठीक हुए हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 3,517 है।
जयराम सरकार ने चार एचएएस किए इधर-उधर, बीडीओ नूरपुर भी बदले
किस जिला में कितने केस और कितने ठीक
शिमला में 96, मंडी में 89, चंबा में 53, कांगड़ा में 37, बिलासपुर में 25, हमीरपुर में 16, कुल्लू में 14, ऊना में 12, सिरमौर में 6, सोलन और लाहौल स्पीति में.चार-चार केस हैं। चंबा के 28, मंडी के 25, कांगड़ा और सोलन के 24-24, शिमला के 12, बिलासपुर के 6, किन्नौर के चार, हमीरपुर, कुल्लू और.सिरमौर के तीन-तीन और ऊना के दो ठीक हुए हैं। हिमाचल में आज कोरोना के 14,523 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 13,618 नेगेटिव रहे हैं। अभी 624 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। आज के सैंपल से 281 पाजिटिव केस हैं।