उत्तराखंड के युवक का नहीं लग पाया सुराग
कांगड़ा। हिमाचल के पुलिस स्टेशन कांगड़ा के तहत जलाड़ी में बनेर में डूबे उत्तराखंड के युवक का करीब 48 घंटे बाद भी सुराग नहीं लगा है। अब तक एनडीआरएफ की टीम भी युवक को ढूंढने में नाकाम रही है। टीम के साथ एक ही गोताखोर है, जिससे पानी के अंदर तलाश में दिक्कत हो रही है। पानी के बाहर से तलाश जोर शोर से जारी है। टीम खड्ड के बाहर से चट्टानों के नीचे, पहाड़ी से पानी में तलाश में जुटी है। क्या ऐसे युवक को ढूंढ लिया जाएगा यह बड़ा सवाल है।
हमीरपुर में स्कूल जाते हादसा, गहरी खाई में गिरी कार-टीचर की गई जान
वहीं, यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि युवक बह कर आगे निकल गया है बता दें कि कांगड़ा के दौलतपुर के पास जलाड़ी में बनेर खड्ड पर पुल का निर्माण हो रहा है। कुछ युवक पुल के निर्माण में लगे हैं। इनमें दो सगे भाई भी हैं। बुधवार को दो युवक बनेर में नहाने लग पड़े।
हमीरपुर पहुंचे मुख्य निर्वाचन अधिकारी, चुनाव की तैयारियों का लिया जायजा
इसमें से फरमान (23) पुत्र मुनफत अली निवासी रुड़की उत्तराखंड पानी में डूब गया। उसके भाई ने उसे बचाने का प्रयास किया पर वह सफल नहीं हो सका। वीरवार को युवक की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई थी। टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया पर सफलता हाथ न लगी। शुक्रवार यानी आज भी सर्च ऑपरेशन जारी है।