विपिन सिंह परमार ने दरंग से हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
पीटीए शिक्षकों को नियमितीकरण का लाभ पूर्व तिथि से देने पर क्या बोले जयराम-जानिए
परमार ने कहा कि दरंग-धोरण- घनैटा में पेयजल आपूर्ति के स्थाई हल के लिये जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेयजल योजना दरंग-धोरण- घनैटा में चमोटू से चाहड़ खोला टैंक तक 12 किलोमीटर बड़ी पेयजल पाइप से पेयजल पहुंचाया गया है। परमार ने बताया कि इसके अतिरिक्त ब्रिक्स परियोजना में भी दरंग-धोरण-घनैटा इत्यादि क्षेत्रों को पेयजल आपूर्ति के लिये भी 18 करोड़ रुपये व्यय किये जा रहे हैं। उन्होंने इस अवसर पर साढ़े पांच लाख की लागत से निर्मित शिवा महिला मंडल भवन रिड़ी का लोकार्पण किया।
परमार ने कहा कि महिला सशक्तिकरण प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को वर्तमान सरकार में मानसम्मान बढ़ाया गया है। उन्होंने गुगा मंदिर धलेरा में महिला मंडल सम्मान समारोह में 18 महिला मंडलो को गैस भट्ठियां वितरित की। उन्होंने इस अवसर पर मुख्यमंत्री राहत कोष और ऐच्छिक निधि से 10 लाभार्थियों को 71 हजार की राशि वितरित की।
CU वायरल वीडियो मामला : रंकज वर्मा को बड़ी राहत, मिली रेगुलर जमानत
इसके उपरांत उन्होंने देव प्रकोष्ठ के कार्यक्रम में शिरकत की और ऐतिहासिक शिव मंदिर अक्षैणा में हवन में भाग लिया। उन्होंने कहा कि देव प्रकोष्ठ भी समाज में पथ प्रदर्शक के रूप में अविस्मरणीय भूमिका अदा करता है। कार्यक्रम गोविंद आश्रम परौर के स्वामी प्रेमानन्द, कथावाचक अनिल डोहरु, अरला से परमानंद महाराज, ब्रह्मकुमारी अनु, राधा स्वामी सत्संग ब्यास से व्योम, साईं सेवा समिति से रोशन रैणा और शांति शर्मा को विधान सभा अध्यक्ष ने सम्मानित किया