Categories
Top News Result

NEET UG Exam 2021 : 12 सितंबर से होंगे पेपर, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की घोषणा

ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर इस संबंध में दी जानकारी

नई दिल्ली। देश के लाखों उम्मीदवार नीट यूजी परीक्षा 2021 (NEET UG Exam 2021) की तारीख की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे सभी लोगों के लिए जरूरी खबर है। नए शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नीट यूजी परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। शिक्षा मंत्री ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर इस संबंध में जानकारी दी है। शिक्षा मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘नीट यूजी का आयोजन 12 सितंबर, 2021 को किया जाएगा। देश भर में 12 सितंबर, 2021 को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए परीक्षा आयोजित की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया कल शाम 5 बजे से एनटीए की वेबसाइट के माध्यम से शुरू होगी।’

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए facebook page like करें

शिक्षा मंत्री ने लिखा है कि सामाजिक दूरी के मानदंडों को सुनिश्चित करने के लिए, जिन शहरों में परीक्षा आयोजित की जाएगी, उनकी संख्या 155 से बढ़ाकर 198 कर दी गई है। परीक्षा केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने के लिए, केंद्र में सभी उम्मीदवारों को फेस मास्क प्रदान किया जाएगा। (NEET UG Exam 2021)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *