राष्ट्रीय स्तर पर 409 वां रैंक हासिल किया
शिमला। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा-राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (यूजी) 2022 यानी NEET के नतीजों की घोषणा कर दी गई है। राजधानी शिमला के आदित्य राज शर्मा ने 687 अंक हासिल कर हिमाचल प्रदेश में टॉप किया है। आदित्य ने इस परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर 409 वां रैंक हासिल किया है। आदित्य ने इस उपलब्धि के लिए माता-पिता व अध्यापकों को श्रेय दिया।
आनी ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकर्ता पहुंचे होली लॉज, प्रतिभा सिंह के सामने हुए भावुक
बता दें कि राजस्थान की तनिष्का ने 715 अंक हासिल कर पूरे देश में टॉप किया है। दिल्ली के वत्स आशीष बत्रा ने दूसरा और कर्नाटक के ऋषिकेश नागभूषण ने तीसरा स्थान हासिल किया। शिमला की भावना चोपड़ा ने भी नीट की परीक्षा पास की है।
भावना ने 720 में से 600 नंबर लेकर मां-बाप का नाम रोशन किया है। 20,599 में से भावना ने 8,647 रैंक हासिल किया है। भावना की इस सफलता से उनके पिता प्रकाश चोपड़ा व माता मीरा चोपड़ा काफ़ी खुश हैं।