बुधवार को नहाते वक्त डूबा है युवक
कांगड़ा। हिमाचल के पुलिस स्टेशन कांगड़ा के तहत जलाड़ी में उत्तराखंड का युवक बनेर खड्ड में डूब गया है। युवक का अभी तक सुराग नहीं लग पाया है। युवक की तलाश को एनडीआरएफ (NDRF) की टीम को मौके पर बुलाया है। टीम ने मौके पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
हिमाचल कैबिनेट: महिलाओं को तोहफा, HRTC की इन बसों में भी 50% किराया
बता दें कि कांगड़ा के दौलतपुर के पास जलाड़ी में बनेर खड्ड पर पुल का निर्माण हो रहा है। कुछ युवक पुल के निर्माण में लगे हैं। इनमें दो सगे भाई भी हैं। दो युवक बनेर में नहाने लग पड़े। इसमें से फरमान (23) पुत्र मुनफत अली निवासी मंगरूप जिला रुड़की उत्तराखंड पानी में डूब गया। उसके भाई ने उसे बचाने का प्रयास किया पर वह सफल नहीं हो सका।
अग्निवीर भर्ती में कांगड़ा और चंबा के 32,000 युवाओं ने दिखाया जोश
मामले की सूचना पुलिस स्टेशन कांगड़ा में दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस थाना प्रभारी विजय की अगुवाई में टीम मौके पर पहुंची। साथ ही एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया। युवक की तलाश को सर्च ऑपरेशन जारी किया। पर सफलता हाथ नहीं लग सकी। इसके चलते एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। टीम ने आज मौके पर पहुंचकर तलाश शुरू कर दी है।