कार्यशाला का किया गया आयोजन
धर्मशाला। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा कृषि-क्लीनिक व कृषि-व्यवसाय केंद्र पर जिला स्तरीय कार्यशाला धर्मशाला में शुक्रवार को आयोजित की गई। कार्यशाला का संचालन नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक अरुण खन्ना द्वारा किया गया। इस योजना के अंतर्गत एग्रीकल्चर ग्रेजुएट 20 लाख तक का प्रोजेक्ट लगा सकते हैं।
Video : भागसूनाग वाटरफॉल में फंसे 16 छात्र, SDRF कांगड़ा ने ऐसे बचाई जान
पहाड़ी क्षेत्र के लिए सब्सिडी परियोजना लागत का 44 फीसदी और सामान्य वर्ग व गैर पहाड़ी क्षेत्र के लिए 36 फीसदी उपलब्ध है। नाबार्ड के डीडीएम ने अवगत किया कि एक ही छत के नीचे किसानों को कृषि से संबंधित जानकारी उपलब्ध है ताकि किसान अपनी फसलों को वैज्ञानिक तरीके से उपज सके तथा अपनी आय को दोगुना कर सके।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार का लक्ष्य है कि किसानों की आय को दोगुना करना है। इस मौके पर सभी प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कार्यशाला में उपस्थित विभिन्न विशेषज्ञ ने प्रतिभागियों के सवालों का निवारण किया। नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक ने बैंकों के अधिकारियों से आग्रह किया कि इस योजना का प्रचार-प्रसार करे।
इस अवसर पर जिला अग्रणी बैंक पीएनबी एलडीएम, कृषि विभाग, आत्मा, कृषि विज्ञान केंद्र, पशुपालन विभाग, बागवानी विभाग, जिला उद्योग केंद्र, केपीआरडीबी, एचपीजीबी बैंक, कांगड़ा बैंक, किसानों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।