शव कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी पुलिस
सोलन। हिमाचल के सोलन जिला में मर्डर का मामला सामने आया है। इसके पीछे कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है। पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।
ऊना में बड़ा हादसा : अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया टेंपो, 23 लोग घायल
बता दें कि जिला सोलन के विधानसभा क्षेत्र दून की ग्राम पंचायत चंडी में आज जमीनी विवाद के चलते दो गुटों में झड़प हो गई। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
किन्नौर लैंडस्लाइड : निगुलसरी में 6 और शव मिले, 23 हुई मरने वालों की संख्या
पंचायत चंडी के प्रधान बलवंत ठाकुर ने बताया कि पड़ोसियों में आपसी झगड़ा हुआ था। चंडी के निवासी 54 वर्षीय पदम देव की मौके पर ही मौत हो गई। कुठाड़ पुलिस चौकी की टीम सहित डीएसपी परवाणू योगेश रोल्टा ने भी मौके का जायजा लिया।
डीएसपी परवाणू योगेश रोल्टा ने बताया कि दो पक्षों में पुराने जमीनी विवाद के चलते झगड़ा हो हुआ। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्जकर आगामी जांच शुरू कर दी है।