शिमला। भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा जिला प्रशासन शिमला व गेयटी ड्रामेटिक सोसायटी शिमला के सहयोग से गेयटी थियेटर में हिम युवा रंग महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
इसमें विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र अपने नाटक प्रस्तुत कर रहे हैं। वीरवार को राजकीय डिग्री कॉलेज संजौली के छात्रों द्वारा नाटक जिसका शीर्षक एंड देन देयर वर नन तथा राजकीय संस्कृत महाविद्यालय फागली के छात्रों द्वारा मृच्छकटिकम् नामक नाटक का मंचन किया गया।
30 और 31 दिसंबर, 2023 को भी हिम युवा रंग महोत्सव के तहत नाटक प्रस्तुत किए जाएंगे। 30 दिसंबर को राजकीय महाविद्यालय सोलन के छात्र प्रस्तुत करेंगे नाटक जानेमन, राजकीय महाविद्यालय आनी के छात्र प्रस्तुत करेंगे नाटक नदी गायब है तथा राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर के छात्र प्रस्तुत करेंगे सादत हसन मंटो के एक अफसाने पर आधारित नाटक तमाशा।
इसी प्रकार 31 दिसंबर को राजकीय कन्या महाविद्यालय शिमला की छात्राएं प्रस्तुत करेगी नाटक मुकदर का सिकंदर अलेक्जेंडर, राजकीय महाविद्यालय मंडी के छात्र प्रस्तुत करेंगे नाटक चारुमित्रा, राजकीय कॉलेज करसोग के छात्र प्रस्तुत करेंगे नाटक फॉलन ऐंजलस् तथा राजकीय डिग्री कॉलेज सीमा रोहडू के छात्र प्रस्तुत करेंगे नाटक हेमलेट
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news