आगामी आदेशों तक वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहेगा ब्रिज
धर्मशाला। पठानकोट-कांगड़ा सीमा पर कंडवाल में चक्की पुल पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी। इस बारे आज डीसी कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने आदेश जारी कर दिए हैं। आवाजाही आगामी आदेशों तक बंद रहेगी।
शिमला में सुबह सवेरे बड़ा हादसा, कार पर पलटा ट्रक-3 की मौत
गत दिनों में बारिश के कारण चक्की नदी के प्रवाह में वृद्धि होने के कारण चक्की ब्रिज के पिल्लर पी-01 तथा पी-02 के आसपास किए गए सुरक्षा उपायों को हुए नुक्सान को देखते हुए उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने मोटर वाहन अधिनियम, 1988 (1988 का अधिनियम संख्या 59) की धारा 117 के तहत निहित शक्तियाँ को प्रयोग करते हुए जनता की सुरक्षा के हित में अगले आदेश तक चक्की ब्रिज एनएच-154 पर वाहनों के यातायात के लिए सड़क को बंद करने के आदेश जारी किए हैं, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके।
बता दें कि चक्की पुल के दो पिल्लरों को खतरा पैदा हो गया है। चक्की खड्ड का बहाव इन पिल्लरों की तरफ होने के चलते भूमि कटाव से पिल्लर खतरे की जद में आ गए थे। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने पिल्लरों को सुरक्षित करने के लिए पानी का बहाव मोड़ा था। साथ ही क्रेट वर्क का कार्य किया था। पर हाल ही में हुई बारिश के चलते क्रेटों को नुकसान पहुंचा है। इसके चलते पुल पर से वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है।