शिमला। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की उपस्थिति में आज हिमाचल सरकार और मैसर्ज कॉनकॉर्ड बायोटेक लिमिटेड के बीच ऊना जिले में 500 करोड़ रुपये के एपीआई आधारित फरमंटेशन उत्पादन संयंत्र हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
परियोजना की स्थापना एपीआई पार्क और उसके आसपास के क्षेत्रों में तीन चरणों में 500 करोड़ रुपये के निवेश के साथ की जाएगी। प्रदेश सरकार के इस कदम से 1,000 व्यक्तियों को रोजगार प्राप्त होगा।