Categories
Top News KHAS KHABAR National News Crime

मां ने पैसे देने से किया मना तो नशे के आदी युवक ने ब्लास्ट कर उड़ा दिया अपना ही घर

पंजाब के गुरदासपुर जिले का मामला

गुरदासपुर। पंजाब के युवा नशे की दलदल में धंसते जा रहे हैं। आए दिन सोशल मीडिया पर नशे से परेशान माता पिता के वीडियो वायरल होते रहते हैं। पर अब पंजाब के गुरदासपुर में बड़ी ही दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है।

खनियारा : लोगों का दुख बांटने में जुटी बटवाल फाउंडेशन, मलबा हटाने का उठाया बीड़ा 

यहां एक युवक को जब मां ने नशे के लिए पैसे देने से मना कर दिया तो मां से कहासुनी के बाद गुस्से में युवक ने घर की रसोई में रखे गैस सिलेंडर का ब्लास्ट कर अपने घर को ही उड़ा दिया। इस घटना में घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, घर का सारा सामान भी जल गया।  ब्लास्ट की आवाज सुनकर लोग सहम गए।

बता दें कि मामला गुरदासपुर जिले के कादियां कस्बे का है। युवक नशे का आदी है। उसने अपनी मां से पैसे मांगे। मां ने पैसे देने से दो टूक मना कर दिया। मां से युवक की कहासुनी हो गई। नशे का आदी युवक  गुस्से से आग बबूला हो गया और सिलेंडर से ब्लास्ट कर घर ही उड़ा दिया।

Breaking : हिमाचल में ट्रैकर की गई जान : एक घायल-उत्तरकाशी से निकले थे ट्रैकिंग पर

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *